संदेश

अगस्त, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Small Home Bussiness Ideas For Woman

चित्र
औरतों को घर से  बिजनेस करने  के 15 आइडिया!!  दोस्तों आजकल बहुत सारी ऐसी महिलाएं हैं, जो घर संभालने के साथ-साथ खुद का बिजनेस करना चाहती है,और पैसे कमाना चाहती हैं लेकिन उनके पास  या तो आइडिया नहीं होता कैसे शुरू किया जाए, या फिर इन्वेस्टमेंट  नहीं होता, और घर की रिस्पांसिबिलिटी की वजह से घर के बाहर जाकर बिजनेस नहीं कर सकते ,ऐसे में बहुत सारी ऐसी बिजनेस अपॉर्चुनिटी है, जिसमें कम लागत में भी अच्छी इनकम हो सकती है बस जरूरत है,आप जो भी करें पूरे पैशन से करें!       तो आज हम ऐसे 15 बिजनेस आइडियाज के बारे में बात करेंगे,  जिससे  आप घर बैठे अच्छी अर्निंग कर सकते हैं,बस आपको अपने इंटरेस्ट के हिसाब  से बिजनेस चूज  करना है,और आप कम इन्वेस्टमेंट में भी अच्छी कमाई कर सकती है, तो आइए जानते हैं कि कैसे घर बैठे बैठे आप कैसे अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकती हैं| 1. हैंडीक्राफ्ट :-  आप घर पर ही रह कर वेस्टेज मटेरियल ( कागज,पुरानी बॉटल्स,न्यूज़पेपर इत्यादि ) से DIY करके या फिर मार्केट से रॉ मैटेरियल लेकर कुछ नया बना सकती है,जैसे कि लि...