Small Home Bussiness Ideas For Woman
औरतों को घर से बिजनेस करने
के 15 आइडिया!!
दोस्तों आजकल बहुत सारी ऐसी महिलाएं हैं, जो घर संभालने के साथ-साथ खुद का बिजनेस करना चाहती है,और पैसे कमाना चाहती हैं लेकिन उनके पास या तो आइडिया नहीं होता कैसे शुरू किया जाए, या फिर इन्वेस्टमेंट नहीं होता, और घर की रिस्पांसिबिलिटी की वजह से घर के बाहर जाकर बिजनेस नहीं कर सकते ,ऐसे में बहुत सारी ऐसी बिजनेस अपॉर्चुनिटी है, जिसमें कम लागत में भी अच्छी इनकम हो सकती है बस जरूरत है,आप जो भी करें पूरे पैशन से करें!
तो आज हम ऐसे 15 बिजनेस आइडियाज के बारे में बात करेंगे,
जिससे आप घर बैठे अच्छी अर्निंग कर सकते हैं,बस आपको अपने इंटरेस्ट के हिसाब से बिजनेस चूज करना है,और आप कम इन्वेस्टमेंट में
भी अच्छी कमाई कर सकती है, तो आइए जानते हैं कि कैसे घर बैठे बैठे आप कैसे अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकती हैं|
1.हैंडीक्राफ्ट :-
आप घर पर ही रह कर वेस्टेज मटेरियल ( कागज,पुरानी बॉटल्स,न्यूज़पेपर इत्यादि ) से DIY करके या फिर मार्केट से रॉ मैटेरियल लेकर कुछ नया बना सकती है,जैसे कि लिफाफे बनाना, नारियल सजाना,पूजा की थाली सजाना और भी कई चीजें आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से बना सकते हैं| और आप अपने आसपास लोकल शॉप में , या फिर आप सोशल मीडिया लाइक फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप में अपना खुद का पेज बनाकर उसमें काफी सारे मेंबर्स को ऐड करके सेल कर सकती है, आप चाहे तो अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी मेंबर शिप लेकर सेल कर सकती है |
2. अचार,पापड़ बनाना :-
अगर आप घर में अचार पापड़ बनाते हैं,और आपके हाथों का टेस्ट सबको बहुत पसंद आता है,तो आप अचार पापड़ का बिजनेस भी कर सकते हैं आप घर पर ही अचार पापड़ बना कर ऑर्डर लेकर सबके घर में पहुंचा सकते हैं, पार्टी और शादी में भी आप अचार पापड़ का ऑर्डर ले सकते हैं,आप रेस्टोरेंट्स में भी अचार पापड़ बना बनाकर कर सेल सकते हैं, आप लोकल ग्रॉसरी शॉप में भी ऑर्डर लेकर अचार पापड़ का काम कर सकते हैं |
3. ब्यूटीशियन:-
अगर आपको ब्यूटीशियन के कोर्स में इंटरेस्ट है, तो आप ब्यूटी पार्लर का कोर्स सीख कर घर पर ही रह कर ब्यूटी पार्लर खोल सकते हैं, जब आपका पार्लर सक्सेसफुल हो जाए तब आप कुछ हेल्पर रखकर अपना पार्लर बढ़ा भी सकते हैं, ऐसे में आप जरूरतमंद को रोजगार भी दे पाएंगे |
4. गार्डनिंग :-
अगर आपको पेड़ पौधे लगाने में इंटरेस्ट है,तो आप घर पर ही नर्सरी बना सकते हैं और आसपास के घरों में सुंदर-सुंदर पेड़ पौधे पहुंचा सकते हैं या फिर आप सोशल मीडिया साइट्स लाइक यू ट्यूब मैं अपने वीडियो डालकर प्लांटिंग करना सिखा सकते हैं,और अच्छी कमाई कर सकते हैं |
5. टिफिन सर्विस :-
अगर आप खाना बनाने में एक्सपर्ट है आपके हाथों का स्वाद अच्छा लगता है, तो आप घर पर ही रह कर टिफिन सर्विस चालू कर सकते हैं,टेस्टी खाना बनाकर और अच्छी क्वालिटी के फ़ूड प्रोडक्ट यूज करके आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, आप हॉस्टल पीजी ऑफिस में टिफिन सर्विस भेज सकते हैं|
6. बेकिंग :-
केक पेस्ट्री बिस्कुट बच्चों को और बड़ों सभी को बहुत पसंद होता है अगर आप बेकिंग में इंटरेस्ट रखते हैं आप घर से ही केक बिस्किट इत्यादि बनाकर बेच सकते है केक की डिमांड भी आजकल घर घर में बहुत ज्यादा है हर ओकेसन मैं आजकल केक कटिंग का चलन है हाई डिमांड होने के कारण आप केक का बिजनेस घर से स्टार्ट कर सकते हैं और अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं आपके आस पास की बेकरी शॉप में भी सेल कर सकते हैं
7. ज्वेलरी मेकिंग:-
आज के जमाने में आर्टिफिशियल ज्वैलरी भी बहुत ट्रेंड में है आपको यदि ज्वैलरीमेकिंग में इंटरेस्ट है तो थोड़ा इन्वेस्ट करके आप घर पर ही ज्वेलरी बना सकते हैं और सेल कर सकते हैं ज्वेलरी मेकिंग सीखने के लिए प्रोफेशनल कोर्सेज भी कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन यूट्यूब से भी सीख सकते हैं आप ज्वेलरी ऑनलाइन सेल कर सकते हैं या फिर किसी एग्जीबिशन में सेल कर सकते हैं घर पर बुटीक भी खोल सकते हैं आप ज्वेलरी होलसेल से लेकर भी रिटेल प्राइस पर सेल कर सकते हैं |
8. यूट्यूबर :-
अगर आपको कोई भी सब्जेक्ट का नॉलेज बहुत है जैसे कि कुकिंग बिजनेस इंटीरियर डिजाइनिंग गार्डनिंग योगा मेडिटेशन आदि का नॉलेज है तो आप यूट्यूब पर अपने नॉलेज फुल वीडियो बनाकर शेयर कर सकते हैं यह एक बहुत अच्छा इनकम का स्रोत है इसके लिए आप अपना खुद का यूट्यूब चैनल बना सकते हैं |
9. ट्यूशन पढ़ाना:-
यदि आप एजुकेटेड है और आपको कोई सब्जेक्ट का अच्छा नॉलेज है, तो आप घरपर बच्चों को ट्यूशन पढ़ा सकती हैं,अगर आपके घर में जगह है तो आप घर पर बच्चों का प्रीस्कूल भी खोल सकते हैं इससे आप लोगों को रोजगार भी दे पाएंगे |
10.कैंडल मेकिंग:-
दोस्तों चाहे आपके फ्रेंड का बर्थडे हो या आपका केक में कैंडल लगाते ही हैं, आपके घर में अगर लाइट चली जाए तब भी कैंडल का यूज किया जाता है, आजकल की न्यू टेक्नोलॉजी में कैंडल का यूज थोड़ा कम हो गया है, फिर भी कैंडल का यूज़ अभी भी बहुत ज्यादा है, यह एक लघु एवं कुटीर उद्योग है, इसका बिजनेस हम ₹1000 से भी स्टार्ट कर सकते हैं ,क्योंकि यह एक लघु उद्योग है इसलिए इस उद्योग में गवर्नमेंट भी सहायता करती है | इसके लिए हमें एक मोमबत्ती बनाने वाले सांचे की जरूरत है | इसमें आप अच्छी अर्निंग कर सकते हैं |
11. योगा क्लासेस :-
आज के जमाने में एक्सरसाइज लोगों की एक नीड बन गई है, आज की लाइफ स्टाइल ऐसी है कि लोगों को एक्सरसाइज की बहुत जरूरत है, फिट रहने के लिए लोग योगा क्लासेस की तरफ अपना रुख मोड़ रहे हैं, अगर आपसे एरोबिक्स जुंबा योगा मेडिटेशन आदि मे से कुछ भी आता है या फिर आप इन सब चीजों में एक्सपर्ट है, तो आप खुद की योगा क्लासेस चला सकते हैं, इसमें इन्वेस्टमेंट भी कम है,और प्रॉफिट अच्छा है |
12. फ़्री लंन्सिंग :-
अगर आप कोई चीज में बहुत टैलेंटेड है,जैसे कि फोटोशॉप राइटिंग पेंटिंग कंप्यूटर एक्सपर्ट इमेज डिजाइनिंग और भी बहुत कुछ है,किसी व्यक्ति को इसमें से कुछ भी करवाना है जैसे की इमेज बनवाना है,या फोटो बनवाना है तो आप उसके काम को कर सकते हो,आपको वह इस काम के पैसे देगा यही फ्री लंसिंग कहलाती है, इंटरनेट में कुछ ऐसी वेबसाइट है जो इस काम को करने की ऑनलाइन सर्विस लेती है,और उसके बदले में हमें पैसे देती है उसे हम लोग freelancing कहते हैं |
13. एनवेलप (लिफाफा )मेकिंग :-
अगर आपको लिफाफा बनाने में इंटरेस्ट है तो यह बहुत ही अच्छा लो इन्वेस्टमेंट बिजनेस है की शुरुआत आप अपने घर में ही हाथ से लिफाफे बनाकर कर सकते हैं आप डिजाइनर लिफाफे भी बना सकते हैं धीरे-धीरे जब आपका बिजनेस ग्रोथ करने लगे तब आप लिफाफा बनाने की मशीन भी ले सकते हैं. आप कई साइज के लिफाफे बना सकते हैं जैसे कि मनी मेकिंग लिफाफे दवाई की दुकान में यूज होने वाले लिफाफे A4 साइज के लिफाफे. एक बहुत ही अच्छा बिजनेस है |
14. डांस या सिंगिंग क्लासेस :-
आज के जमाने में डांसिंग और सिंगिंग का क्रेज बहुत बढ़ गया है,आजकल लोग अपने बच्चों को छोटे से ही सिंगिंग और डांसिंग सिखाना चाहते हैं, अगर आप डांसिंग में एक्सपर्ट हो ,आप अच्छा गाना गाते हो तो आप घर पर ही क्लासेज खोल सकते हो, अगर आपको इंस्ट्रूमेंट बजाने भी आते हैं जैसे की ढोलक तबला हारमोनियम गिटार तो आप उसको भी इसमें इंक्लूड कर सकते हो |
15.कंटेंट राइटिंग:-
कंटेंट राइटिंग का मतलब होता है,किसी विषय की विशेषताओं को लिखना इसके लिए आपके पास उस सब्जेक्ट से रिलेटेड नॉलेज होना चाहिए इतनी क्लाइंट आपसे राइटिंग का कोई सैंपल मांगता है,अगर उसको आपका लिखा हुआ पसंद आता है, तो तो वह अपना टॉपिक देता है आप उस टॉपिक पर रिसर्च करके कंटेंट राइटिंग कर सकते हो. कंटेंट राइटिंग ऑफ फेसबुक के थ्रू भी कर सकते हो, इसके लिए आपको फेसबुक में कंटेंट राइटिंग ग्रुप सर्च करना होगा, इसमें रिक्वेस्ट भेज कर जब आप ऐड हो जाओगे कोई भी टॉपिक के बारे में लिख सकते हो,कंटेंट राइटिंग फ्रीलांसर वेबसाइट के थ्रू भी कर सकते हो |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें