Ganesh Chaturthi
गणेश चतुर्थी!! गणेश चतुर्थी जिसको हम विनायका चतुर्थी भी कहते हैं,यह एक प्रकार का हिंदू फेस्टिवल है,जो कि भगवान गणेश जी के अपनी माता पार्वती जी के साथ में कैलाश पर्वत से धरती में आने के उपलक्ष में मनाया जाता है, इस त्योहार में लोग अपने घरों में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करते हैं, पब्लिकली इसकी शुरुआत बाल गंगाधर तिलक जिनको हम लोकमान्य तिलक जी कहते हैं, इन्होंने 1893 में पुणे से की थी,इस त्यौहार में लोग व्रत रखते हैं, गणेश जी की पूजा आरती की जाती है,वैदिक मंत्र बोले जाते हैं,और प्रसाद वितरण किया जाता है, प्रसाद में मिठाइयां और मोदक बांटे जाते हैं, ऐसा माना जाता है कि मोदक भगवान गणेश जी को बहुत प्रिय है, यह त्यौहार गणेश जी की स्थापना से लेकर 10 में दिन तक चलता है,आखिरी दिन नाच गाने के साथ में भगवान गणेश जी की झांकियां निकाली जाती है,और उनका विसर्जन आसपास की नदी मे किया जाता है,भगवान गणेश जी की प्रतिमा पानी मे मिल जाती है, और ऐसा माना जाता है कि भगवान अपने कैलाश वापस चले गए| भगवान गणेश जी को रिद्धि सिद्धि के दा...